रैली निकाल कर किया नेत्रदान को लेकर जागरूक

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ० केएस चौहान एवं नोडल अधिकारी, अन्धता निवारण कार्यक्रम, डाॅ० कुलबीर राणा की अगुवाई में  01 सितम्बर 2022 को जनपद मुख्यालय के प्रमुख मार्गो पर राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज की छात्राओं द्वारा बैनर व तख्तियां लेकर 37वाँ नेत्रदान महादान रैली निकालकर, जागरूकता अभियान चलाया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा रैली में आई सभी छात्राओं को नेत्रदान के महत्व के बारे जानकारी प्रदान की गई तथा नेत्रदान को अपने परिवार की परंपरा बनाने हेतु प्रेरित किया गया ताकि एक व्यक्ति के नेत्रदान करने से अन्धे व्यक्तियों के जीवन में रोशनी लायी जा सके। नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि नेत्रदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। उनके द्वारा जानकारी दी गई कि नेत्रदान के संबंध में एएनएम एवं आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से पखवाड़े के दौरान गांव-गांव जाकर, सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है l ताकि जन-जन को नेत्रदान के विषय में जानकारी प्राप्त हो सके एवं समाज में नेत्रदान के बारे में फैली भ्रांतियां दूर हो सके। रैली विश्वनाथ मंदिर से मुख्य बाजार एवं जिलाधिकारी कार्यालय परिसर से होते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुई ।
उक्त पखवाड़े के दौरान  सामु0स्वा0केन्द्र/प्रा0स्वा0केन्द्र में कार्यरत् दृष्टिमितिज्ञ के साथ वेबीनार आयोजित किया गया जिसमें नोडल अधिकारी द्वारा नेत्रदान के विषय में नेत्रदान की समीक्षा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।  

इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, प्रमुख अधीक्षक,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के 23 कर्मचारियों द्वारा नेत्रदान प्रतिज्ञा फार्म भरकर, नेत्रदान किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार