राष्ट्रीय स्तर पर 72 सामाजिक अधिकारिता शिविरों का आयोजन हुआ

राजेश रतूड़ी
देहरादून : सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की और से स्वतन्त्रा दिवस की 75 वी वर्षगाँठ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके में राष्ट्रीय स्तर पर 72 शिविरों का आयोजन  हुआ जिसका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उदघाटन डॉ वीरेंद्र कुमार कैविनेट मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार ने किया।

आपको बतादे देहरादून, कोलकत्ता, गांधीनगर (गुजरात),मुम्बई,चैन्नई,मध्य प्रदेश ,गोरखपुर,सिकन्दराबाद, सिक्किम,सुन्दर नगर आदि 10 शिविरों का आयोजन राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन शसक्तीकरण संस्थान देहरादून के द्वारा आयोजित किये। 
देहरादून में आयोजित शिविर में उत्तरकाण्ड के विभिन्न जिलों के 300 दिव्यांगों को व्हील चीयर,ब्रेल किट,आई0डी0 किट,श्रवण उपकरण, ट्राई-साइकिल आदि उपकरणों का निशुल्क वितरण किया।

शिविर में सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह,एन0आई0वी0एच0 के निदेशक डॉ हिमांग्शु दाश,म मनीष बर्मा,डॉ सुरेंद्र डालवाल,डॉ पंकज कुमार,परमीत कुमार,जगदीश लखेड़ा,भूपेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन