राष्ट्रीय स्तर पर 72 सामाजिक अधिकारिता शिविरों का आयोजन हुआ

राजेश रतूड़ी
देहरादून : सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की और से स्वतन्त्रा दिवस की 75 वी वर्षगाँठ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके में राष्ट्रीय स्तर पर 72 शिविरों का आयोजन  हुआ जिसका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उदघाटन डॉ वीरेंद्र कुमार कैविनेट मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार ने किया।

आपको बतादे देहरादून, कोलकत्ता, गांधीनगर (गुजरात),मुम्बई,चैन्नई,मध्य प्रदेश ,गोरखपुर,सिकन्दराबाद, सिक्किम,सुन्दर नगर आदि 10 शिविरों का आयोजन राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन शसक्तीकरण संस्थान देहरादून के द्वारा आयोजित किये। 
देहरादून में आयोजित शिविर में उत्तरकाण्ड के विभिन्न जिलों के 300 दिव्यांगों को व्हील चीयर,ब्रेल किट,आई0डी0 किट,श्रवण उपकरण, ट्राई-साइकिल आदि उपकरणों का निशुल्क वितरण किया।

शिविर में सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह,एन0आई0वी0एच0 के निदेशक डॉ हिमांग्शु दाश,म मनीष बर्मा,डॉ सुरेंद्र डालवाल,डॉ पंकज कुमार,परमीत कुमार,जगदीश लखेड़ा,भूपेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार