उत्तरकाशी जिले का आबकारी विभाग कुम्भकर्णीय नींद में । जानकी चट्टी में 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति पुलिस गिरफ्त में

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले में आबकारी विभाग की निष्क्रियता के चलते यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव जानकी चट्टी में पुलिस ने छापेमारी के दौरान 6 पेटी अबैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिफ्तार किया है जिसके खिलाफ पुलिस ने बड़कोट थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बतादे दे शराब की अवैध तस्करी,अवैध बिक्री रोकने व शराब बिक्री सम्वन्धी व अन्य कई मामलों की जिम्मेदारीयो को निभाने के लिए सरकार के द्वारा आबकारी विभाग बना है वेसे तो पूरे प्रदेश में आबकारी विभाग लचर हालत में है। उत्तरकाशी जिले में तो आबकारी विभाग बद से बदतर स्थिति में है। जिससे अंदाजा लगाना कठिन नही होगा कि आबकारी विभाग का काम भी पुलिस ही कर रही है जिससे उत्तरकाशी जिले में आबकारी विभाग की कार्यशैली पर प्रशन्न चिन्ह लगने लाजमी है। क्या कभी जिले का आबकारी विभाग अपनी कुम्भकर्णीय नींद से जागेगा या फिर ऐसे ही विभाग की किरकिरी होती रहेगी। 

बड़कोट पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि जानकी चट्टी में बीफ (नारायण पूरी) निवासी जगमोहन लाल पुत्र रूप लाल क्षेत्र में बिक्री के लिए अवैध शराब ला रहा है। चौकी प्रभारी एसआई रणजीत खनेड़ा ने चेकिंग के दौरान उक्त के  पास से 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की है जिसके खिलाफ बड़कोट थाने में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई जारी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार