विज्ञान संगोष्ठी में चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के 10 विद्यालयों के 15 छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी/चिन्यालीसौड़ : राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज चिन्यालीसौर के सभागार में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में सतत् विकास के लिए बुनियादी विज्ञान: चुनौतियाँ और सम्भावनाएं विषय पर बच्चों ने अपने-अपने अपने व्याख्यान दिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ  कार्यवाहक खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार , प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गंगवार  ने दीप प्रज्वलित कर किया। संगोष्ठी में विकासखण्ड के 10 विद्यालयों के 15  प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 

कार्यक्रम में बीईओ ने कहा कि विज्ञान एक रुचिकर विषय है। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गंगवार ने कहा कि विज्ञान रट के नहीं प्रयोग करके सीखा जाता है। विज्ञान संगोष्ठी में बिरजा इन्टर कॉलेज के जतिन बुडेरा  ने प्रथम, राइंका चमियारी की अंशिका बर्थवाल र ने द्वितीय, राजकीय इंटर कालेज रोंतल  की पार्वती गरुड़  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  संगोष्ठी में विद्यालय के अव्वल छात्र छात्राओं को  सम्मानित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार