सेल्फी विद प्लांट थीम के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं व प्राध्यापको ने मिलकर हरेला पर्व पर किया वाटिका निर्माण

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकशी में उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोक पर्व हरेला के उपलक्ष्य में
 महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सेल्फी विद प्लांट थीम के तहत फलदार बृक्ष लगाकर बाटिका बनाई व सभी छात्र छात्राओं ने लगाए गए फलदार बृक्षों को गोद लेकर उन्हें बचाने का संकल्प लिया।
 महाविद्यालय में हरेला सप्ताह  मनाये जाने की शुरुआत 5 दिन पूर्व हो गयी थी।  हरेला सप्ताह  के छठे दिन महाविद्यालय  में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत वृक्षारोपण  का कार्यक्रम  का आयोजन हुआ। बृक्षारोपण कार्यक्रम का  शुभारम्भ  महाविद्यालय  की प्राचार्य  प्रोफेसर सविता गैरोला ने पुरीखेत परिसर में फलदार वृक्ष का रोपण कर किया। महाविद्यालय  के छात्र  छात्राओं ने महाविद्यालय  परिसर में सेल्फी विद प्लान्ट थीम के अन्तर्गत एक वाटिका का निर्माण  कर न केवल फलदार वृक्ष  लगाए  बल्कि प्रत्येक छात्र-छात्रा ने एक पौधे को गोद लेकर उसके संरक्षण की शपथ ली। छात्रों के अलावा महाविद्यालय के  प्राध्यापकों ने भी महाविद्यालय  में वृक्षारोपण  किया।
 बृक्षारोपण कार्यक्रम  में एम0पी0एस0 परमार, डाॅ विश्वनाथ राणा, डाॅ विनीता कोहली, डाॅ अनामिका क्षेत्री, डाॅ रमेश, डाॅ मधु बहुगुणा, डॉ शिक्षा,नीतू राज , शिवम राज चौहान आदि मौजूद रहे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार