बीडीओ डॉ अमित मंमगाई ने पंचायत उप चुनाव में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : विकासखण्ड भटवाड़ी के ग्राम पंचायत भटवाड़ी व ग्राम पंचायत कंसैण में हुए उप चुनाव में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को बीडीओ भटवाड़ी डॉ अमित मंमगाई ने उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई और आने वाले समय मे अपनी ग्राम सभा के लिए उत्तम कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी।
भटवाड़ी व कंसैण में उप चुनाव के दौरान दोनों ही ग्राम सभाओं में निर्विरोध चुनाव प्रकिया से चुनाव में भटवाड़ी से संतोष नौटियाल व कंसैण से अमिता राज को निर्विरोध चुना गया जिन्हें मंगलवार को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी तथा सहायक खण्ड विकास अधिकारी शिव प्रसाद थपलियाल ने प्रमाणपत्र देकर नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को शुभकामनाएं दी।
सपथ ग्रहण के दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी धीरेन्द्र रावत के अलावा विकासखण्ड कार्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार