18 -58 आयु वर्ग के लोगों को निःशुल्क लगेगी कोविड की प्रीकाॅशन डोज

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : सीएमओ डाॅ0 केएस चैहान ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 जुलाई से कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 18-59 वर्ष आयु के समस्त लाभार्थियों को जिनको दूसरी डोज लगने के उपरांत 06 माह पूर्ण हो चुके हैं l उनको जनपद के सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर निःशुल्क प्रीकाॅशन डोज लगाई जाएगी। यह अभियान आगामी 75 दिन तक ही चलाया जायेगा। 

जनपद में 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 198161 लोगों को प्रीकाॅशन डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ0 शैलेन्द्र बिजल्वाण ने बताया कि जनपद के जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रीकाॅशन डोज लगायी जायेगी।
 
सीएमओ डॉ के0एस0 चौहान ने जनपद के समस्त पात्र लाभार्थियों से अपील की है अपने नजदीकी चिकित्सा इकाई में जाकर कोविड की प्रीकाॅशन डोज अवश्य रूप से  लगवायें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन