जोगत मोटर मार्ग पर डम्पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग सवार एक कि मौत दो घायल

गंगोत्री मेल व्यूरो
उत्तरकाशी : बल्डोगी-जोगत मोटर मार्ग पर समय लगभग रात्रि 2:00 बजे एक डम्पर वाहन संख्या UK-07OB-0673  बल्डोगी के पास सड़क से नीचे लगभग 30 मीटर गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की सूचना है जिसमें 3 लोग सवार थे। उनमे से 01की घटनास्थल पर मृत्यु होनी बताई जा रही है तथा 02 घायल हुये घायलों को सी0एच0सी0 चिन्यालीसौड़ में लाया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन