पुलिस परिवार के बच्चे लेंगे 15 दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण : एसपी अर्पण यदुवंशी


राजेश रतूड़ी 
उत्तरकाशी : उपवा की पहल पर उत्तरकाशी में पुलिस परिवार के बच्चों को 15 दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण आई0टी0बी0पी0 के एएसआई राममूर्ति (ब्लेक बेल्ट जुडो फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया) व हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार (कराटे ब्राउन बेल्ट) के द्वारा दिया जा रहा है। जिसका पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने विधिवत शुभारंभकिया।
उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेल्फेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक की पहल से उत्तरकाशी पुलिस लाइन ज्ञानसू में पुलिस परिवार के बच्चों को 15 दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि गर्मियों की छुट्टियों में भी बच्चे सारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बने रहे । इसको नोडल अधिकारी एसआई गीता के द्वारा आई0टी0बी0पी0 मातली के सहयोग से कराया जा रहा है। पुलिस परिवार के बच्चे इस प्रशिक्षण में भाग लेकर उत्साहित है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार