डुंडा बाजार में लगे सी0सी0 टीवी कैमरे : व्यापार मंडल

गंगोत्री मेल व्यूरो
उत्तरकाशी/डुंडा : डुंडा के व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनकपाल बिष्ट ने गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान से डुंडा बाजार में सी0सी0 टीवी कैमरे लगवाने की माँग को लेकर पत्र लिखा।

व्यापार मंडल अध्यक्ष का कहना है कि डुंडा बाजार में चहल पहल रहती है। तथा भीड़भाड़ के चलते बाजार में शरारती तत्वों के सक्रिय रहने से इनकार नही किया जा सकता है। जिसके लिए सी0सी0 टीवी कैमरों का लगना नितांत आवश्यक है ताकि बाजार में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार