स्कूली छात्र छात्राओं को दी मोटर वाहन अधिनियम व विधिक जानकारी

राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : स्कूली छात्र छात्राओं में मोटर वाहन अधिनियम व विधिक जानकारी को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी व परिवहन विभाग उत्तरकाशी के सयुक्त अभियान के तहत केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी में जन जागरूकता शिविर लगाया जिसमे स्कूली छात्र छात्राओं ने मोटर वाहन अधिनियम व अन्य कानूनी जानकारी हासिल की।
परिवहन विभाग की तरफ से ए0आर0टी0ओ0 मुकेश सैनी ने मोटर वाहन सम्वन्धी अधिनियम से जुड़ी जानकारियां विस्तार पूर्वक छात्र छात्राओं के साथ साझा की तथा बच्चों को बिना लाइसेंस वाहन न चलाने की नसियत दी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नेहा कुशवाहा ने स्कूली छात्र छात्राओं को विधिक सेवा प्राधिकरण किस तरह आम जन मानस की मदद करता है तथा प्राधिकरण से कौन कौन अधिकारी जुड़े होते है व वे आम जनता को कैसे न्याय दिलाते हैं। विस्तार पूर्वक छात्र छात्राओं के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने स्कूली छात्रों को केरियर काउंसलिंग करते हुए बताया कि बच्चों को सदैव अपना चरित्र उत्तम रखना चाहिए ताकि निकट भविष्य में किसी राजकीय सेवा में जाते समय किसी को भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
शिविर में आरटीओ से के0के0 बिजल्वाण, विद्यालय से चेतना मलिक करुणा परिहार,रामचन्द्र लोहनी,प्राधिकरण से शिल्पी ,राजेश रतूडी, दीपक राणा मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार