गंगोत्री धाम में विदेशी युगल जोड़े ने हिन्दू रीति रिवाज से शादी रचाई

राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : हिंदुस्थान के लोग विदेशी  रीति रीवाज व रहन सहन की और भाग रहे हैं वही विदेशी लोग भारत के रीति रिवाज को खूब पसंद कर रहे हैं। जिसकी बानगी गंगोत्री धाम में पनामा कंट्री के युगल जोड़े को देखकर लगाया जा सकता है जिन्होंने भारतीय विवाह संस्कार परम्परा से प्रेरित होकर स्वयं की शादी हिन्दू रीति रिवाज से करके हिन्दुस्तान के उन लोगों को जो विदेशी रहन सहन और रीति रिवाज से प्रेरित है उन्हें आईना दिखाया है।
गंगोत्री धाम में विदेशी युगल जोड़े ने हिन्दू रीति रिवाज से शादी रचाकर अग्नि के सामने सिंदूर से दुल्हन की माँग भरकर सात जन्मों तक एक होने की कसम ली। इस जोड़े के विवाह के साक्षी सैकड़ो की संख्या में देशी व विदेशी पर्यटक श्रद्धालु रहे।
इस विदेशी जोड़े की शादी गंगोत्री धाम के भगीरथ शिला में सम्पन्न हुई। ये जोड़ा पनामा कंट्री से है दूल्हे का नाम जोस गोंजालेन व दुल्हन का फिलिजाबेथ है। गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित आचार्य विपिन सेमवाल व पवन सेमवाल ने विदेशी जोड़े का विवाह संस्कार सम्पन्न  करवा कर उन्हें नव दम्पति के रूप में आशीर्वाद दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार