जिला अस्पताल में नशा मुक्ति अभियान शुरू,काउंसलिंग के माध्यम से छुड़ाया जाएगा तम्बाकू व धूम्रपान

उत्तरकाशी (राजेश रतूडी) : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग ने तंबाकू व धूम्रपान छोड़ने के इच्छुक लोगों की मदद को लेकर ठोस रणनीति बनायी है। ऐसे लोगों की विभाग न केवल काउसलिंग कर रहा है बल्कि निःशुल्क दवा भी दे रहा है। जिला अस्पताल उत्तरकाशी में तंबाकू व्यसन मुक्ति केन्द्र ज्द्ध में मिनाक्षी बुटोला (काउंसलर) इस ओ०पी०डी० को संचालित कर रही हैं। इसमें मानसिक रूप से परेशानियां झेल रहे लोगों की काउंसलिंग की जा रही है इसके साथ ही गुटका व धूम्रपान की आदत से परेशान लोग, जो इसे छोड़ना चाहते हैं उनकी काउंसलिंग कर दवा दी जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि 15 दिन में दवा व काउंसलिंग से नशे से निजात पा सकते हैं हालांकि लंबे समय से धूम्रपान व तंबाकू का सेवन कर रहे लोगों को थोड़ा समय लग सकता है। मिनाक्षी बुटोला का कहना है कि सप्ताह के प्रत्येक दिन सोमवार से शनिवार तक प्रातः 08 बजे से 02 बजे तक जिला चिकित्सालय के कमरा नं०- 101 पर सभी मरीजों की काउंसलिंग की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार