गजोली गाँव में मकान में लगी आग से मकान में चल रही दुकान का सामान व अन्य कीमती सामान राख में तब्दील

राजेश रतूडी

उत्तरकाशी : 
विगत रात्रि को  विकासखण्ड भटवाड़ी के गजोली गाँव में बनवारी प्रसाद खण्डूड़ी के मकान में मध्य रात्रि को लगभग 2 .30  बजे अचानक आग लग गयी थी आग लगने से मकान और दुकान में रखा लाखों का सामान राख के ढेर में तब्दील हो गया। 
बताया जा रहा है कि बनवारी प्रसाद के मकान में मवेशी और दुकान थी मवेशियों को तो ग्रामीणों के द्वारा बचा लिया गया था किंतु मकान में दुकान और अन्य सामान को नही बचा पाए। आग लगने की सूचना राजस्व पटवारी को दी जा चुकी है। आग पर ग्रामीणों के द्वारा रात को ही काबू पा लिया गया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार