नगदी और जेवर से भरा पर्स लौटाकर पी0आर0डी0 जवान ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : पी0आर0डी0 में सेवा देना यानी अल्प वेतन भोगी होना। यदि किसी के हाथ नोटो व जेवर से भरा हुआ पर्स लग जाय तो किसी की नीयत डोल सकती है। किन्तु यमुनोत्री में तैनात पीआरडी जवान दीपक डोभाल ने मध्यप्रदेश निवासी  यात्री का पर्स लौटाकर ईमानदारी की मिशाल पेश की है जिसकी उत्तरकाशी जिले ही में नही पूरे प्रदेश में सराहना हो रही है।

आपको बतादे यमुनोत्री धाम में यात्रा करने आये यात्री का जानकी चट्टी के पास पर्स घूम हो गया था जिसमे 35000 हजार नगदी और कुछ जेवर थे। जो कि दीपक डोभाल को लावारिस पड़ा हुआ मिला। पर्स को खोजते खोजते यात्री जानकी चट्टी पहुचा पीआरडी जवान को जैसे ही पता चला तो उसने यात्री से उनके पर्स की पहचान पूछी सही पहचान बताए जाने पर पर्स यात्री के सुपुर्द कर इंसानियत व मानवता की मिशाल पेश की एक है। पर्स पाकर यात्री ने पीआरडी जवान का धन्यवाद किया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार