सैकड़ो की संख्या में नवरात्रि के दौरान भक्त पहुँच रहे हैं माता चन्दोमती के दर्शनों को

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : विकासखण्ड भटवाड़ी के मल्ला व पाही गाँव के बीच बिराजमान माता चन्दोमती  के दर्शनों को भीड़ उमड़ रही है सैकड़ो की संख्या में लोगों ने माता के मन्दिर पहुँच कर दर्शन कर पूण्य कमाया।
बतादे हर नवरात्र के दौरान माता चन्दोमती के दर्शनों को जिले के विभिन्न जगहों से भक्तों का तांता लगा रहता है। हर नवरात्रि में भक्त यहां आकर मनोती मांगते हैं जो पूरी भी हो जाती है। नवरात्रि अष्टमी शनिवार को सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने माता के मन्दिर में माथा टेका तथा स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने ढोल दमाऊ की थाप पर माता के गीतों पर रासो नृत्य कर माता का गुणगान कर झूमे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार