काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का उत्तरकाशी पहुचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : काँग्रेस पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का उत्तरकाशी पहुचने पर  पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया।
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ पार्टी अध्यक्ष का स्वागत किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा की और आनेवाले समय में कार्यकर्ताओं को हार से सबक लेने की नसियत दी नई ऊर्जा के साथ जनता बीच जाकर जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर वर्तमान सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाने का काम करे। पूर्व विधायक ने उनके सामने स्थानीय मुद्दों रखे तथा आगामी रणनीति पर चर्चा की उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान मेरी पहली प्राथमिकता है। 
बैठक में जिला अध्यक्ष जगमोह सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष दीपकबिजल्वाण,पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल के अलावा पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार