आंगनबाड़ी संगठन ने सौपा विधायक सुरेश चौहान को 6 सूत्रीय माँग पत्र,जल्द निस्तारण की मांग की

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : आंगनबाड़ी संगठन से जुड़ी महिलाओं ने अपना 6 सूत्रीय मांग पत्र विधायक सुरेश चौहान को सपा तथा समस्याओं के निस्तारण की माँग की है।
संगठन की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी नौटियाल के नेतृत्व में आंगनबाड़ी संगठन से जुड़ी महिलाओं ने विधायज से मुलाकात कर अपनी 6 सूत्रीय समस्याएं उनके समक्ष रखी संगठन से जुड़ी महिलाओं ने बताया कि विभागीय पोर्टल पर पोषण ट्रेकर एप सही नही है। कार्यकत्रियों को मोबाईल रिचार्ज दिया जाय,महिला पोषण व बाल पोषण के लिए दी जा रही सामग्री को केन्द्र तक पहुंचाया जाया यदि कार्यकत्री स्वयं उठाती है तो पहुंचान का भाड़ा दिया जाय,कार्यकत्रियों का मानदेय समय पर दिया जाय,टी0एच0आर0 व कुकुट के लिए दी जाने वाली राशि समय पर दी जाय,विभाग द्वारा बुलाये जाने पर टी0ए0 डी0ए0 दिया जाय,विभाग द्वारा केन्द्र में गैस सिलेंडर उप्लवद करवाया जाए तथा प्री प्राइमरी में आंगनबाड़ी कार्यकत्री को ही लिया जाय। आदि मांगों के निस्तारण की माँग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार