डीएम मयूर दीक्षित ने सम्भागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल को पत्र लिखकर उत्तरकाशी जिले के लिए गुणवत्तापूर्ण राशन उपलब्ध कराने को कहा

राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : बड़कोट केे सरकारी राशन गोदाम में खाद्य सुरक्षा विभाग की  सयुक्त जांच टीम ने सरकारी गोदान में रखे कट्टो की गुणवत्ता सही नही पायी गयी जिसके लेकर जिला प्रशासन ने प्रभावी कदम उठाते हुए डीएम मयूर दीक्षित ने सम्भागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल को पत्र लिखकर उत्तरकाशी जिले के लिए अच्छी गुणवत्ता का राशन उप्लवद कराने को कहा। डीएम के आदेश पालन करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी सन्तोष भट्ट ने उत्तरकाशी के रेल हैड विकासनगर में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनोज की तैनाती कर दी है तथा विकासनगर में तैनात दुर्ग लाल भारती की तैनाती बड़कोट में कर दी गयी है। ताकि आम उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण राशन उपलब्ध हो सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी