आदमखोर गुलदार ने एक व्यक्ति को बनाया अपना निवाला,ग्रामीणों को रास्ते में मिली छत विछत लाश,क्षेत्र में सनसनी

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : डुंडा प्रखंड के पैंथर गांव में एक व्यक्ति को आदमखोर गुलदार ने अपना निवाला बनाया हैै। जिस कारण व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है यह जानकारी पैंथर गांव निवासी आलेंद्र रावत, भाजपा नेत्री स्मिता अवस्ती ने दी।
उन्होंने बताया कि पैंथर निवासी मगन लाल ध्याड़ी मजदूरी करत्ता था ब्रम्हखाल में किसी निजी मकान के लेंटर डालते डालते देर रात हो गयी थी, घर लौटते समय उक्त व्यक्ति पर रात को लगभग 9 से 10 बजे के बीच गुलदार ने हमला किया जगह सुनसान होने के कारण गांव के लोगो को इनकी चीख पुकार नही सुनाई दी जब आज सुबह गाँव के लोग अपने रोज मरिया के काम के लिए ब्रम्हखाल जा रहे थे तो गुलदार के द्वारा छत विछत की हुई लाश रास्ते पर ग्रामीणों को पड़ी मिली जिसकी सूचना ग्रमीणों ने वन विभाग को दी। मगन लाल की मौत से क्षेत्र में गुलदार की दहशत से सनसनी फैल रखी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में गुलदार के हमले की यह पहली घटना नही है। वन विभाग कोई ठोस कदम नही उठा रहा है जिस कारण लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो रहा है। अब ग्रामीण वन विभाग से मृतक मगन लाल के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी