सात दिवसीय एन0 एस0 एस0 शिविर का समापन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : राजकीय इंटर कालेज नेताला के स्वयं सेवियों का सात दिवसीय एन0एस0एस0 शिविर कार्यक्रम का समापन हो गया है। समापन समारोह में मुख्यातिथि ग्राम प्रधान सिरोर रतन सिंह व विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य धूम सिंह भंडारी ने शिरकत की।

सात दिन तक चले शिविर के दौरान छात्र छात्राओं ने स्वच्छता,नशामुक्ति, दहेज प्रथा,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और अनेक सामाजिक कुरीतियों को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया तथा सभी ग्रामीणों को स्वच्छता व नशामुक्ति के लिए शपथ दिलाई की अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखेंगे तथा न नशा करेंगे और न गाँव मे किसी को करने देंगे।
शिविर समापन के मौके पर प्रधानाचार्य रामलाल शाह,प्रधानाध्यापिका अमीता पंवार,सुरेश चन्द्र नौटियाल,प्रदीप कोठारी के अलावा स्वयं सेवी छात्र छात्रएं मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी