इंदिरा कालोनी में लगी स्ट्रीट लाइट बनी सो पीस,पालिका प्रशासन बेखर : अजब गजब

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिला मुख्यालय की इंदिरा कालोनी में लगी स्ट्रीट लाइट लम्बे समय से बन्द पड़ी हुई है जिस कारण सो पीस बनकर रह गयी है जिसके चलते कालोनी के लोगों को खाशी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 
इंदिरा कालोनी में निवास। करने वाले जावेद खान ने बताया कि नगरपालिका की और से लगाई गई स्ट्रीट लाइट लम्बे समय से खराब चल रही है जिसके कारण इंदिरा कालोनी के लोगों को रात के समय चलने में खाशी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार पालिका के कर्मचारियों को मौखिक तौर पर जानकारी देने के बावजूद भी पालिका प्रशासन बेखबर है। इंदिरा कालोनी के लोगों की मांग है कि जल्द कालोनी में लगी स्ट्रीट लॉयर को सुचारू किया जाय।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार