चुनावी समीक्षा में जुटे प्रत्याशी और समर्थक,अपने अपने दलों के लिए रुझान के अनुसार जीत के रास्ते तलाशने को लेकर कर रहे हैं गुणा भाग

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : गंगोत्री विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ अब चुनावी समीक्षा करने, में जुट गए हैं दोनों पार्टी के प्रत्याशी अपनी अपनी जीत पक्की होने का दावा कर रहे है।
चुनाव के निपटते ही कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने अवने आवास पर समर्थकों के साथ गंगोत्री विधानसभा के हर बूथ से आये रुझान की समीक्षा कर अपनी जीत पक्की होने का दावा किया हैं
वही दूसरी और  मुख्य चुनावी प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान ने भी अपने आवास पर समर्थकों के साथ विधानसभा के सभी बुघों पर पड़े जनता के मतों का आकलन कर जीत पक्की होने को लेकर दावा किया है।

सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम वोटिंग मशीन में बन्द हो चुका है अब देखने वाली बात यह होगी कि जनता किसको जिताकर विधानसभा भेजती है ये तो आनेवाली 10 मार्च को मतगणना में पता चल जाएगा। तबतक सभी प्रत्याशी और समर्थक 14 फरबरी को पड़े वोटों को लेकर अपनी अपनी पार्टी के चुनावी गुणा भाग में लगे रहेंगे।

गंगोत्री विधानसभा में इस समय स्पष्ट रुझान दिखाई नही दे रहा है। भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला देखा जा रहा है जीत किसकी होगी यह तय करना मुश्किल होगा। सियासी पंडित भी कय्यास ही लगा सकते है। कुछ सियासी पंडितों का मानना है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों में से एक का समीकरण अन्य दलों को बड़े हुए वोट प्रतिशत के आंकड़े बिगाड़ सकते है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार