उत्तरकाशी प्रशासन ने यूक्रेन में फंसे जिले के नागरिकों के परिजनों के लिए किए हेल्पलाइन नंबर जारी

राजेस रतूड़ी
उत्तरकाशी : डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि वर्तमान में यूक्रेन की सामरिक स्थिति को देखते हुए शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद से यूक्रेन गए नागरिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन दूरभाष नम्बर जारी किए है l
आवश्यक सहायता के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किये है l दूरभाष- 01374 - 222722  मोबाइल न०- जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र उत्तरकाशी 7310913129, (9675082336 जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी) के नम्बर पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है l उनका नाम, मोबाईल नंबर, ई-मेल, पासपोर्ट नंबर आदि विवरण सहित सूचना आपातकालीन नंबर या निम्न मोबाइल नम्बरों पर उपलब्ध करायें ताकि उनकी सुरक्षा के लिए उचित कार्यवाही की जा सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार