आग लगने से घर मे रखा सामान राख

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी  : बन्द्राणी गांव में हेमराज सरोला के मकान पर देर रात को लगभग 2:00 बजे अचानक से आग लग गई घर में दो बच्चों सहित हेमराज की पत्नी व सास  सो रहे थे पड़ोसियों ने आग लगी देख शोर मचाना शुरू किया तथा सो रहे लोगों को जगाकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग इतनी फैल चुकी थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया जिस कारण मकान सहित मकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार