1 बजे तक उत्तरकाशी जिले में 42.12 प्रतिशत हुआ मतदान,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने भी किया अपने मत का प्रयोग

उत्तरकाशी : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022, लोकतंत्र के महोत्सव में आज मतदान दिवस के अवसर पर उत्तरकाशी जिले की तीनों विधानसभा सीटों में 1 बजे तक 4012 प्रतिष्फ मतदान हो चुका है। मतदान को लेक्ड सभी लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है।
सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ 10 बजे तक छुटपुट मतदान हुआ 10 बजे से लेकर 1 बजे तक अधिकतर बूथों में लोग मतदान को लेकर कतारों में खड़े रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने लोकतंत्र की मजबूत नींव रखने के लिए जनपद के सभी मतदाताओं को मतदान करने की अपील की।  अपील करते हुए कहा कि वर्तमान तक जिन मतदाताओं ने मतदान नहीं किया है वे अपने- अपने मतदान केंद्रों में जाकर जरूर मतदान करें।
 इस दौरान उन्होंने पत्नी संग मतदान किया। उनके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रयालाल राही ने भी मतदान कर अपने मत का प्रयोग किया।
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार