एन0सी0सी0 कैडेट्स ने रैली निकालकर चुनाव के दौरान कोविड नियमों का पालन करने को लेकर किया जागरूक

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी नगर में एन.सी.सी  कैडेट्स के द्वारा  चुनाव के मध्य नजर कोविड  जागरूकता हेतु अभियान चलाया गया। जिसके तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों से आये एन0सी0सी0 कैडेट्स ने प्रतिभग किया।
  जागरूकता रेली  बालिका इण्टर कॉलेज से विश्वनाथ चौक, हनुमान चौक, मैंन मार्किट, काली कमली, बस स्टैंड, भटवाडी रोड भैरवचौक होते हुए जीजी आईसी में जाकर संपन्न हुई। रैली में कैडेट्स ने आम नागरिकों, व्यापारियों तथा मतदाताओं से चुनावी रैली  एवं  चुनाव के दौरान  कोविड नियमों जैसे  फेस मास्क , दो गज की दूरी का पालन करने , कोविड वैक्सीन लगाने की अपील कर जागरूक किया। कार्यक्रम में एन सी सी अधिकारी लेफ़्टीनेन्ट लोकेन्द्र परमार ने कैडेट्स से अपील की कि वे कोविड रोकथाम और जन जागरूकता में  सहयोग कर राष्ट्रीय निर्माण में अपना योगदान दें। जी जी आई सी की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा दत्ता ने गर्ल्स कैडेट्स का मार्गदर्शन किया। 
रैली में जीवन चंद, संजीत नेगी, गर्ल्स केयरटेकर मनीषा सेमवाल, प्रियंका चौहान, राजकुमार, कृष्णपाल,  प्रीती , पवन अवस्थी, सत्यम आदि ने प्रतिभग किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार