भटवाड़ी प्रखंड के बसूँगा और खरवा गाँव होंगे तम्बाकू मुक्त : सीएमओ डॉ के0एस0 चौहान

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : विकासखण्ड भटवाड़ी के दो ग्राम सभाएं तम्बाकू मुक्त होंगी। सीएमओ उत्तरकाशी ने स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों से अपील की है कि जिला तंबाकू नियंत्रण समिति को सहयोग करे।
डीएम मयूर दीक्षित के निर्देशानुसार विकासखण्ड भटवाड़ी के बसूँगा व खरवा गांव में तम्बाकू नियंत्रण समन्वयक समिति के द्वारा तम्बाकू मुक्त किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं जिसका स्थलीय निरीक्षण करने सीएमओ डॉ के0एस0 चौहान दोनों गांव में पहुँचकर स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों से तंबाकू के सेवन न करने की अपील की है। और जानकारी देते हुए बताया कि तम्बाकू का सेवन इंसान के लिए जानलेवा हो सकता है इंसान तंबाकू के सेवन से कैंसर जैसी लाइलाज बीमारियों से ग्रसित हो सकता है। उन्होंने बसूँगा तथा खरवा के ग्रामीणों से दोनों गांवों को तम्बाकू मुक्त बनाने में मोनिटरिंग समिति का बढ़चढ़ कर सहयोग करने को कहा।सीएमओ ने गांव की दुकानों सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ दोनों गांवों के ग्राम प्रधान,आशा वर्कर के अलावा मोनिटरिंग टीम के मैनेजर अनिल बिष्ट,ज्ञानेंद्र पंवार,सोनिया बिष्ट,मीनाक्षी बुटोला आदि शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन