भटवाड़ी प्रखंड के बसूँगा और खरवा गाँव होंगे तम्बाकू मुक्त : सीएमओ डॉ के0एस0 चौहान

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : विकासखण्ड भटवाड़ी के दो ग्राम सभाएं तम्बाकू मुक्त होंगी। सीएमओ उत्तरकाशी ने स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों से अपील की है कि जिला तंबाकू नियंत्रण समिति को सहयोग करे।
डीएम मयूर दीक्षित के निर्देशानुसार विकासखण्ड भटवाड़ी के बसूँगा व खरवा गांव में तम्बाकू नियंत्रण समन्वयक समिति के द्वारा तम्बाकू मुक्त किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं जिसका स्थलीय निरीक्षण करने सीएमओ डॉ के0एस0 चौहान दोनों गांव में पहुँचकर स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों से तंबाकू के सेवन न करने की अपील की है। और जानकारी देते हुए बताया कि तम्बाकू का सेवन इंसान के लिए जानलेवा हो सकता है इंसान तंबाकू के सेवन से कैंसर जैसी लाइलाज बीमारियों से ग्रसित हो सकता है। उन्होंने बसूँगा तथा खरवा के ग्रामीणों से दोनों गांवों को तम्बाकू मुक्त बनाने में मोनिटरिंग समिति का बढ़चढ़ कर सहयोग करने को कहा।सीएमओ ने गांव की दुकानों सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ दोनों गांवों के ग्राम प्रधान,आशा वर्कर के अलावा मोनिटरिंग टीम के मैनेजर अनिल बिष्ट,ज्ञानेंद्र पंवार,सोनिया बिष्ट,मीनाक्षी बुटोला आदि शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार