सोड,सांकरी में एक मकान में लगी आग,कोई जनहानि नही
उत्तरकाशी ,मोरी (राजेश रतूड़ी) :
उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील के ग्राम सोड में आग लगने से मकान में रखा सामान जलकर राख हो गया है।जनहानि की कोई जानकारी नही यह जानकारी
राजस्व उप निरीक्षक सोड ने दी है उन्होंने बताया कि सोड गांव में 1 मकान में 3 परिवार रहते थेजिस पर अचानक आग लग गयी आग लगते समय मकान के अंदर कोई नही था जिससे जनहानि नही हुई है। आग को ग्रामीणों की मदद से काबू पा लिया गया है।
आग लगने वाले भवन स्वामियों के नाम अमित लाल पुत्रचिच्यारू,रामलाल पुत्र चिच्यारू, चिच्यारू पुत्र झूसू निवासी ग्राम सोड, सांकरी तहसील मोरी है।
अत्यंत दुःखद घटना,जन हानि से बच गए,धैर्य एवम हिम्मत रखे जीवन फिर इससे भी अच्छा होगा।
जवाब देंहटाएं