उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक रजनीकांत सेमवाल उतरे आप नेता अजय कोठियाल के समर्थन में


उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) : 
उत्तराखंड को प्रसिद्ध गायक रजनीकांत सेमवाल ने आम आदमी पार्टी कार्यालय में आप नेता अजय कोठियाल को अपना समर्थन दिया है।

लोक गायक रजनीकांत ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने पार्टी को नही बल्कि अजय कोठियाल के व्यक्तित्व से प्रवाहित होकर उन्हें समर्थन दिया है उन्होंने बताया कि वे आप नेता अजय कोठियाल के पक्ष में गंगोत्री विधानसभा में लोगों से समर्थन व वोट करने की अपील करेंगे।
रजनीकांत सेमवाल के अलावा  बाल्मीकि समाज के कुछ अन्य युवाओं ने भी गंगोत्री विधानसभा में आम आदमी पार्टी का दामन थामा है।

आप नेता अजय कोठियाल ने लोक गायक रजनीकांत सेमवाल व बाल्मीकि समाज के युवाओं को धन्यवाद दिया है और कहा कि लोक गायक रजनीकांत सेमवाल की अपने लोक गीतों के माध्यम से युवाओं में अच्छी पकड़ है और आनेवाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को इससे भरपूर फायदा होने वाला है।

उन्होंने कांग्रेस और भाजपा को एक ही तरह की पार्टी बताया है उनका कहना है कि भाजपा में जितने सीनियर नेता है उनमें अधिकतर कांग्रेस पार्टी से है तथा यही हाल कांग्रेस का भी है। उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों में अपने अपने दाबेदारों को तय करने की क्षमता नही है। जैसे ही इनके द्वारा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होगी दोनों पार्टी में भगदड़ मच जाएगी। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी आम आदमी पार्टी को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में शिक्षा,रोजगार,स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सेवाओं का अभाव है अगर कुछ बढ़ा है तो यहां पर भ्र्ष्टाचार चर्म सीमा में बढ़ा है।पत्रकारों के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद भाजपा कांग्रेस से बगावत करने वालो को टिकट दिए जाने के सवाल पर बताया कि आनेवाले लोगों में ईमानदारी,देश भक्ति,भ्र्ष्टाचार मुक्त और धर्म की राजनीति करने वाला नही होना चाहिए  बाकी कोई परहेज नही होगा।

उन्होंने कहा कि आप उत्तराखंड में बेहतर स्वास्थ्य,फिरि बिजली व पानी,बेहतर शिक्षा,युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं की आर्थिक रूप से मजबूत करना तथा उत्तरराखण्ड को देश दुनिया की नजर में आध्यात्म का हब बनाने जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं। और चुनाव जीतने पर पूरा करके दिखाएंगे।

चुनाव आयोग के नोटिस को लेकर उन्होंने बताया कि थाती गांव में सॉल उनके द्वारा नही दी गयी बल्कि स्थानीय प्रतिनिधि के कार्यक्रम में आग्रह करने पर उन्होंने बुजुर्ग को पहनाई है। तथा छोटे बच्चों को प्लास्टिक बंदूक देने पर उन्होंने बताया कि जिन बच्चों को प्लास्टिक बंदूकें दी गयी है वो विधानसभा में वोटर ही नही है केवल उनमें सैना में जाने का जज्वा पैदा करने के उद्देश्य उनके द्वारा ऐसा किया गया था।

टिप्पणियाँ

  1. देख ली दिल्ली में आप की सरकार पिछले पांच सालों से सड़कों के गढ़े नहीं भरे गये, बिजली का पिछले महीने काबिल मेरे ऑफिस का 20.1 यूनिट का 678 रुपया + 1798 रू. आया है , जो प्रति माह देना होता है?

    यह सब झूठ उत्तराखंड में मत फैलाओ, कर्नल साहब आप अच्छे आदमी हैं पर ग़लत नाव में बैठ गये हैं?


    प्रदेश हित में व ही पार्टी जितनी चाहिए जो केंद्र में हो, नहीं तो प्रदेश में चल रहे, रेल, रोड आदि विकास के काम थप पड़ जाएंगे , ये उसी तरह बहाने बनाएंगे कि केंद्र मदद नहीं कर रहा, जैसा गैर भा. ज. प. शाशित प्रदेश के नेता बोलते रहते हैं ???

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी