भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान व उनके 40-50 समर्थकों के खिलाफ धारा 144 के उलंघन पर एफ0आई0आर0 दर्ज

उत्तरकाशी :  गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर चतर सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार को   अपराह्न समय में एफएस ( उड़न दस्ता) जी2 ने भाजपा के प्रत्याशी सुरेश चौहान व उनके अज्ञात 40-50 समर्थकों को देवीधार से उत्तर काशी के बीच जगह-जगह पर भीड़ एकत्रित करते हुए पाया गया जबकि जनपद क्षेतान्तर्गत धारा 144 लागू है! एफ एस जी2 द्वारा सम्बन्धितो के विरुद्ध धारा-144 के उल्लंघन पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी में एफआईआर दर्ज करायी गयी है!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार