गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी : कोतवाली उत्तरकाशी व एसओजी की टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुये विगत रात्रि में स्थान चुंगी बडेथी, ओपन टनल के पास से विकास कुमार उर्फ चुच्चू पुत्र राजेश कुमार निवासी इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी को 3.22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था बाजार में जिसकी कीमत 1 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी में 8/21 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस आई गजेन्द्र सिंह रावत ,महेन्द्र सिंह ,दीपक चौहान शामिल रहे।
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में हिन्दू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओ ने शहर में बनी मस्जिद को अवैध बताते हुए जिला प्रशासन से इसे धवस्थ करने की मांग को लेकर जनाक्रोश रैली निकाली रैली में सैकड़ों की संख्या में सनातनियों ने प्रतिभाग किया। तय कार्यक्रम के अनुसार सभी हिन्दू संगठन के लोग हनुमान चोक में एकत्रित हुए यहां पर जन सभा कर विभिन्न लोगो ने अपने अपने विचार रखे इसके पश्चात जुलूस की सकल में मुख्य बाजार , बस अड्डे से भटवाड़ी रोड से होते हुए कलस्ट्रेट परिसर के लिए जाने लगे भटवाड़ी रोड पर पुलिस प्रशाशन ने रैली को विश्वनाथ की तरफ डाईवर्ट कर दिया जिस कारण हिन्दू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता भड़क गए और पुलिस के साथ हल्की नोक झोंक हुई पुलिस के काफी मनाने पर भी नहीं माने कलस्ट्रेट परिसर जाने पर अडे रहे दो घंटे तक सड़क जाम रही। हिन्दू कार्यकर्ता डीएम और एसपी के साथ वार्ता को लेकर अड़े रहे जब काफी देर तक डीएम और एसपी नहीं पहुंचे तो हिन्दू संगठन से जुड़े लोगो ने पुलिस बैरिकेटिंग तोड़ने की कोशिश की तथा पत्थराव किया जिसके लिए पुलिस को लाठी चार्ज कर हलक...
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के लोगो को श्वसन संबंधी बीमारियों जैसे अस्थमा, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD), निमोनिया, और ब्रोंकाइटिस विमारी के मरीजों को इलाज के लिए नहीं जाना होगा देहरादून या अन्य शहरों में जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का उदघाटन सीएमओ डॉ बीएस रावत ने किया है। उदघाटन के मौके पर सीएमओ डॉ रावत ने बताया कि यह वार्ड जिले के निवासियों के लिए विशेष कर उन मरीजों की चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है, जो श्वसन संबंधी बीमारियों से पीड़ित हैं। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में श्वसन संबंधी समस्याएं आम हैं, खासकर सर्दियों के मौसम में जब ठंड और उच्च क्षेत्र होने के कारण सांस लेने में कठिनाई हो ऐसे में यह रेस्पिरेटरी वार्ड स्थानीय समुदाय के लिए एक बड़ी राहत प्रदान करेगा। रेस्पिरेटरी वार्ड की स्थापना का मुख्य उद्देश्य है कि जिले में श्वसन संबंधी बीमारियों का सटीक और त्वरित इलाज संभव हो सके। अब तक, उत्तरकाशी जैसे दूरस्थ क्षेत...
बहुत ही दुखद घटना
जवाब देंहटाएंVery sad
जवाब देंहटाएं