अवैध रेता बजरी लेजाते मनेरी पुलिस ने किया वाहन सीज

उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) : मनेरी पुुलिस प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने चेकिंग के दौरान गंगोरी के पास से अवैध रेता और बजरी लेजाते वाहन uk-10ca 8181 को पकड़ कर वाहन को सीज किया है। पुलिस पूछताछ से पता चला है कि वाहन में रेत,बजरी उत्तरकाशी मनेरा से मनेरी के लिए लाया जा रहा था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन