*सैंज गांव के प्रताप सिंह को भालू ने किया गम्भीर घायल, चिकित्सको हायर सेंटर किया रेफर*

उत्तरकाशी।।
भटवाड़ी के सैंज गांव में भालू के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। व्यक्ति की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रैफर कर दिया है।
सैंज गांव निवासी प्रताप सिंह उम्र (64) सोमवार को अपने आंगन के आस पास घूम रहा था,तभी अचानक घात लगाए भालू ने हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह भालू को भगा दिया। भालू के हमले में प्रताप सिंह के चेहरे पर गम्भीर छोटे आई हैं। गम्भीर रूप से प्रताप चिकित्सको ने हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया। वन विभाग ने फौरी तौर पर उपचार के लिए 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की है।

भालू के हमले में गंभीर घायल हुआ सैंज गाँव प्रताप सिंह।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार