Alert:होशियार इन दिनों चहलकदमी पर हैं गुलदार,इस जिले के गांव में एक महिला को मौत के घाट दिया उतार,,,

कुमांऊ। ढकना गांव की एक महिला को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग व राजस्व विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना एकहथिया नौले के समीप के जंगल की है। ॥ प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह नौ बजे ग्राम ढकना बडोला की महिलाएं एकहथिया नौला के समीप स्थित जंगल में चारा पत्ती लाने गई थीं। दोपहर को गुलदार ने ढकना निवासी रमेश सिंह नरियाल की पत्नी मीना देवी (३५) पर हमला कर दिया और घसीटते हुए अपने साथ ले गया। इससे साथ में आई अन्य महिलाओं में चीख पुकार मच गई।

उसी जंगल में एक गडरिया भेडो के साथ रुका था। महिलाओं की चीख सुनकर गडरिया व आसपास मौजूद लोग उस ओर भागे। गडरिये के कुत्तों के भोंकने और लोगों का शोरगुल करने से गुलदार महिला को छोड कर भाग गया।



from उत्तराखंड – Theth Pahadi https://ift.tt/3rIJbhG

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार