*हर घर को जल एवं नल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता, 88 योजनाओं को मिली हरी झंडी*

उत्तरकाशी।
डीएम मयूर दीक्षित ने जल जीवन मिशन समिति की बैठक ली। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत दूसरे चरण के कार्यों को लेकर कुल 88 योजनाओं की डीपीआर को स्वीकृति प्रदान की। डीएम दीक्षित ने कहा कि हर घर को जल एवं नल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
मंगलवार को समिति की बैठक में 39 योजनाओं के स्टीमेट पास किए गए। जिसमें जल संस्थान उत्तरकाशी के 13, पुरोला के 9 एवं जल निगम की 17 डीपीआर को स्वीकृति प्रदान की गई। डीएम ने कहा कि कार्यदायी संस्थाएं पेयजल निर्माण कार्यों में तेजी लाना सुनिश्चित करें। जिन योजनाओं की डीपीआर स्वीकृत की जा चुकी है। उनके निर्माण कार्य के लिए कार्यदायी संस्थाएं शीघ्र निविदाएं आमंत्रित करना सुनिश्चित करें। जिससे ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से मिल सके। बैठक में परियोजना निदेशक संजय सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम मुकेश जोशी, जल संस्थान बलदेव सिंहडोगरा सहित अन्य अधिकारी एवं समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।

जल जीवन मिशन जुड़े अधिकारियों की बैठक देते डीएम मधुरी दिक्षित।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार