ऊँचाई वाले क्षेत्रों में रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक हो वाहनों आवाजाही हो प्रतिबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश : डीएम मयूर दीक्षित

उत्तरकाशी : डीएम मयूर दीक्षित ने सड़क महकमे से जुड़े अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि उत्तरकाशी जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व पाले की फिसलन को देखते हुए भटवाड़ी एवं शांकरी से ऊपर जाने वाले वाहनों का आवगमन रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। लेकिन इस दौरान स्थानीय लोगों को आवगमन के लिए छूट रहेगी।

 डीएम ने सड़क महकमों से सम्बन्धित अधिकारियों को जिले के जिन स्थानों पर सड़क में पाले के कारण फिसलन हो रही हो उन स्थानों पर चूना आदि डालने के निर्देश दिए। ताकि वाहनों का सुगम आवागमन हो सके । ताकि ऊपरी क्षेत्रों में ठण्ड के कारण सड़कों में पाला पड़ने से दुर्घटनाओं की संभावनाएं  न बन पाए।  सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात्रि 8 बजे के बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वाहनों का आवगमन न हो इस हेतु पुलिस प्रशासन  को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार