मोरी : भूटाणु के ग्रामीणों ने ईवीएम व विविपीएड का प्रदर्शन करने आई टीम को बेरंग लौटाया

मोरी : उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील के भूटाणु गांव के ग्रामीणों ने 2022 विधानसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित के द्वारा जिले के सभी क्षेत्रों में ईवीएम मशीन व विविपीएड जागरूकता का प्रदर्शन करने भेजी हुई टीम को बिना प्रदर्शन व प्रशिक्षण दिए बिना ही बेरंग लौटाया यह जानकारी भटाणु की ग्राम प्रधान रेखा पंवार ने दी।

उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र के विकास को लेकर शासन और प्रशासन की और से लम्बे समय से उदाशीनता दिखाई जा रही है। मोरी तहसील क्षेत्र के भूटाणु, में शहीद दिनेश रावत मोटर मार्ग की लंबे समय से ग्रामीण डामरीकरण की मांग कर रहे थे जिले के आला अधिकारियों के जिसकी पूरी जानकारी होने के बावजूद भी आजतक सम्वन्धित विभागों के कोरे आस्वासनों के अलावा कुछ नही मिला है। जिस कारण क्षेत्र के लोगों ने यह निर्णय लिया कि भूटाणु क्षेत्र के ग्रामीण आगामी विधानसभा 2022 चुनाव का वहिष्कार करेंगे। और जागरूकता का प्रदर्शन करने आई टीम को बेरंग लौटाया है ग्राम प्रधान का कहना है कि ‘रोड़ नही तो वोट नही’ जब तक शहीद दिनेश रावत मोटर मार्ग का डामरीकरण नही किया जाता तो उनके द्वारा आगामी विधानसभा के चुनाव का वहिष्कार किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार