मोरी : अग्निकांड पीड़ितों को नही मिला मुआवजा

मोरी : उत्तरकाशी जिले के सूदूरवर्ती तहसील मोरी के  ग्राम पंचायत सर्गा में अचानक   आग लगने से 6.7 मकान तथा .3 रेसोई घर आग की भेंट चढ़कर राख हो गए थे ग्रामीणों और प्रशासन के द्वारा चुस्ती दिखाते हुए किसी तरह आग पर काबू पाया गया आग पर काबू पाने के बाद भी चार परिवार बेघर हो गए हैं। जिनको प्रशासन के द्वारा राहत शिविर में आसरा दिया है। गाँव के युवा प्रदीप रावत ने बताया कि प्रशासन की और से अग्निकांड से पीड़ित परिवारों को कोई राहत पैकेज नही मिल पाया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार