मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त एक व्यक्ति चोटिल

उत्तरकाशी : तहसील मुख्यालय से 3 किमी पहले मल्ला के पास एक व्यक्ति विगत रात्रि को मोटरसाइकिल से दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो गया था जिसका पता तब चला जब मल्ला गांव के लोग अपने मवेशियों को जंगल ले जा रहे थे तो उन्हें सड़क के नीचे एक व्यक्ति गिरा हुआ दिखा मदद के लिए 108 बुलाई जिसको उपचार के लिए 108 की मदद से पीएचसी भटवाड़ी पहुचाया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है इस व्यक्ति की पहचान पूर्व प्रधान बन्द्राणी हर्षलाल के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति शादी समारोह में शामिल होने विगत रात्रि को मल्ला गांव में गया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार