कुपोषित बच्चों को वितरित किये अंडों का ट्रे

उत्तरकाशी : बाल विकास परियोजना भटवाड़ी व खानजी फाउंडेशन के द्वारा विकास खण्ड भटवाड़ी के भटवाड़ी,गंगोरी,मनेरी,डिडसारी,सिरोर,हीना,गोरसाडी,साड़ा आदि आंगनबाड़ी केन्द्रों में चिन्हित अति कुपोषित बच्चों के लिए हर महीने प्रतिदिन एक एक अंडे के हिसाब से एक एक ट्रे वितरित की ताकि बुपोषित बच्चो को कुपोषण से मुक्ति दिलाई जा सके। वितरित करने वाली सुप्रभाइजर अर्जुना चौहान व शैला विष्ट शामिल रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार