भंडारस्यू पट्टी में दहशत का पर्याय बना गुलदार बच्चे पर किया हमला

उत्तरकाशी : विकासखण्ड डुंडा के भंडारस्यू पट्टी में दहशत का पर्याय बना गुलदार
भंडारस्यू पट्टी के लुदारका मे अमन डबराल पुत्र शिव प्रसाद पर गुलदार ने अचानक हमला कर बच्चे को नाखून से घायल कर दिया आसपास लोगों के सौर मचाता देख गुलदार भाग गया। क्षेत्र मे गुलदार के हमले से दहसत का माहौल बना हुआ है वन विभाग गहरी नींद मे है।

इस बाबत जब वन क्षेत्राधिकारी नागेंद्र रावत से बात की तो उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम को क्षेत्र में भेजकर देखने की बात कही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार