भंडारस्यू पट्टी में दहशत का पर्याय बना गुलदार बच्चे पर किया हमला

उत्तरकाशी : विकासखण्ड डुंडा के भंडारस्यू पट्टी में दहशत का पर्याय बना गुलदार
भंडारस्यू पट्टी के लुदारका मे अमन डबराल पुत्र शिव प्रसाद पर गुलदार ने अचानक हमला कर बच्चे को नाखून से घायल कर दिया आसपास लोगों के सौर मचाता देख गुलदार भाग गया। क्षेत्र मे गुलदार के हमले से दहसत का माहौल बना हुआ है वन विभाग गहरी नींद मे है।

इस बाबत जब वन क्षेत्राधिकारी नागेंद्र रावत से बात की तो उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम को क्षेत्र में भेजकर देखने की बात कही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन