चाइल्ड हेल्पलाइन का फ्रेंडली कार्यक्रम का समापन

उत्तरकाशी : 14 नवंबर से शुरू हुए चाइल्ड हेल्पलाइन उत्तरकाशी का दोस्ती कार्यक्रम आज समापन हो गया है यह जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक दीपक उप्पल ने दी है।

उन्होंने बताया की कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन के द्वारा जिले की विभिन्न पुलिस थानों,चौकियों एवं स्कूलों तथा अन्य सम्भावित स्थानों में जाकर बाल श्रम मुक्त करने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिवस चाइल्ड हेल्पलाइन, श्रम प्रर्वतन विभाग व बाल सरक्षण समिति के सदस्यों ने मिलकर जिला मुख्यालय के होटल,ढाबों और अन्य सम्भावित स्थानों में जाकर बाल श्रम मुक्त करवाने की मुहिम को अंजाम दिया। सभी सदस्यों ने बाल शोषण करने पर क्या दंडात्मक कारवाही होती है जानकारी दी और बाल शोषण को लेकर सचेत किया

कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति से सुरेश पंवार,श्रम प्रर्वतन कार्यालय से पूनम राणा,चाइल्ड हेल्पलाइन से गंगेश्वरी, प्रीतम,रजनी शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार