मैक्स वाहन दुर्घनाग्रस्त एक व्यक्ति की मौत

उत्तरकाशी : आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार मुस्टिकसोड रोड पर एक मैक्स वाहन संख्या यूए 07 1387 दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है उक्त वाहन पर एक ही व्यक्ति सवार था जिस की घटनास्थल पर ही मृत्यु होनी बताई गई है जिसका नाम तारा सिंह पुत्र भादर सिंह उम्र 50 वर्ष ग्राम बोगाडी तहसील भटवाड़ी बताया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार