डीपीसी का चुनाव सम्पन्न,डीएम ने सभी निर्वाचित सदस्यों को दी शुभकामनाएं

उत्तरकाशी : जिला नियोजन समिति (डीपीसी) चुनाव सम्पन्न हो गया है।जिसमें नगर पालिका परिषद बड़कोट, नगर पंचायत नौगांव,नगर पंचायत पुरोला से विजयपाल सिंह व नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट से देवराज सिंह बिष्ट, नगर पालिका चिन्यालीसौड़ से शशि प्रकाश  निर्वाचित हुएl वहीं जिला पंचायत सदस्यों में अनीता देवी, अरुण सिंह, आनंद राणा, चंदन सिंह पंवार, दलवीर सिंह, पवन सिंह, प्रदीप भट्ट, प्रदीप कैन्तुरा, मीनू रावत, सुंदरलाल, हाकम सिंह, लक्ष्मी, जयमाला, सरिता निर्वाचित हुये l 

जिला योजना समिति सामान्य निर्वाचन की मतगणना पुलिस बल की कड़ी निगरानी व विडियो रिकार्डिंग के साथ  सम्पन हुयी। मतगणना सांय 3.30 बजे से प्रारंभ हुयी व कार्य समाप्ति तक चली। और प्रातः 8 बजे से ही मतदान शुरू हुआ था। 

सभी निर्वाचित सदस्यों को जिला /निर्वाचन अधिकारी(जिला योजना) मयूर दीक्षित ने प्रमाण पत्र वितरित कर  सभी निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दी।           

इस दौरान सीडीओ गौरव कुमार, परियोजना निदेशक संजय सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भंडारी, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान बीसी डोगरा, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय यश पाल कपूर  सहित अन्य निर्वाचन अधिकारी मौजूद थे l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार