डीपीसी चुनाव को लेकर कर्मचारियों को सीडीओ गोरब कुमार ने दिया एक दिवसीय प्रशिक्षण

उत्तरकाशी : 18 नवम्बर को होने वाले डीपीसी चुनाव को सम्पन्न कराए जाने को लेकर विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया l 

प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों -कर्मचारियों को गहनता से मतदान, मतपत्र मताकंन आदि प्रक्रियाओं की जिम्मेदारी को सम्पादित करने की बारीकियों से रूबरू करवाया l उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारियों को सामान्य निर्वाचन के कार्यों को गंभीरता से पूर्ण करने व मतदान,मतगणना को लेकर अवश्य दिशा-निर्देश दिये गये है l 
जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी (जि०यो०स०निर्वा०) ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग देहरादून ने 18 नवंबर 2021 को डीपीसी मतदान एंव मतगणना की तिथि तय की गई है। मतदान के लिए सदस्य जिला पंचायत एंव सदस्य नगर निकायों को मतदाता के रूप में मतदान के लिए पहचान हेतु  जिला पंचायत सदस्य /नगरपालिका सदस्य पद पर निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र व फोटो पहचान पत्र सदस्यों के पास होने अनिवार्य किये गये है l 

प्रशिक्षण में परियोजना निदेशक श्री संजय सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भंडारी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन