उत्तराखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा में 32 वी रैंक लाकर डुंडा गांव के सुनील बलोनी बने सहायक वन सरक्षक

पिता के ही विभाग में अफसर बनकर सुनील ने पिता का मान बढ़ाया

उत्तरकाशी : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सहायक वन सरक्षक के पद पर डुंडा गांव के रहने वाले सुनील बलोनी की उत्तराखंड में 32 वी रैंक आने पर डुंडा गांव में खुशी की लहर है लोगों का उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

आपको बतादे सुनील बलोनी के पिता मूर्तिराम बलोनी वन विभाग में फोरेस्टर पद पर तैनात है। और माता भुवनेश्वरी देवी गृहणी है। पिता के लिए तब गर्व की बात हुई है जब कि उन्ही के विभाग में बेटा अफसर बन गया है। सुनील एक मध्यम वर्गीय साधारण परिवार में पले बड़े हुए है। इनकी प्राम्भिक शिक्षा नवोदय विद्यालय पुरोला से हुई है।इसके पश्चात इन्होंने बीटेक और एमटेक की उपाधि ली। वर्ष 2016 में वन क्षेत्राधिकारी की परीक्षा में कम अंकों से रह जाने के कारण इनका उत्तराखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा पास करना जुनून बन गया था आखिर वन क्षेत्राधिकारी से भी ऊंचे पद सहायक वन सरक्षक पद की परीक्षा पास कर सुनील ने ये सावित कर दिया है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नही होती। जिस कारण सुनील बलोनी आज जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत बन गए हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार