पूर्ति विभाग ने बड़कोट की दो सस्ते गल्ले की दुकानों को किया निलंबित तथा जिले भर में 22 दुकानदारों से अनियमितता बरतने पर वसूले एक हजार अर्थ दंड

उत्तरकाशी : जिला पूर्ति विभाग उत्तरकाशी के द्वारा जिले के सभी सस्ते गल्ले की दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है कि सस्ते गल्ले की दुकानों में लोगो को सरकार द्वारा दी जा रही योजना का लाभ दिया जा रहा है कि नही व बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा राशन वितरण किया जा रहा है कि नही तथा अनियमितता बरतने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही अमल में जा रही है।

निरीक्षण के दौरान बड़कोट क्षेत्र में दो दुकानों में भारी अनियमितता पाए जाने पर निलंबित करते हुए विभागीय जाँच शुरू कर दी गयी है। चिन्यालीसौड़ क्षेत्र के 3,बड़कोट क्षेत्र के 7,पुरोला क्षेत्र के 12 लोगो की दुकानों में सामान्य अनियमितता पाए जाने पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

निरीक्षण में जिला पूर्ति अधिकारी मनोज सोनी,पूर्ति निरीक्षक अर्चना भारती,नेहा विष्ट,प्राची नैगी,कपिल सिंह शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार