कार गंगा नदी में समाई,कार में दो लोग सवार

उत्तरकाशी : तहसील डुण्डा के अंतर्गत  देवीधार के पास भकडा पटवारी चौकी के पास एक कार अनियंत्रित होकर गंगा नदी में गिर गयी है। जिसमे दो लोग सवार बताए जा रहे हैं। घटना स्थल के लिए पुलिस,एनडीआरएफ,एसडीआरएफ टीम रवाना हो गयी है। दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार दो लोग बुद्धिलाल पुत्र श्री बरफ़ू ग्राम डांग जुवा बलड़ियाना टिहरी गढ़वाल उम्र 39 वर्ष  सरकारी अध्यापक तथा बिजेंद्र जोशी पुत्र  द्वारिका प्रसाद ग्राम बैलूनता थाना लंबगांव टिहरी गड़वाल सरकारी अध्यापक। दोनों लोगों की नदी में डूबने की आशंखा जताई जा रही है प्रशासन द्वारा खोज और बचाव कार्य जारी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन