कार गंगा नदी में समाई,कार में दो लोग सवार

उत्तरकाशी : तहसील डुण्डा के अंतर्गत  देवीधार के पास भकडा पटवारी चौकी के पास एक कार अनियंत्रित होकर गंगा नदी में गिर गयी है। जिसमे दो लोग सवार बताए जा रहे हैं। घटना स्थल के लिए पुलिस,एनडीआरएफ,एसडीआरएफ टीम रवाना हो गयी है। दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार दो लोग बुद्धिलाल पुत्र श्री बरफ़ू ग्राम डांग जुवा बलड़ियाना टिहरी गढ़वाल उम्र 39 वर्ष  सरकारी अध्यापक तथा बिजेंद्र जोशी पुत्र  द्वारिका प्रसाद ग्राम बैलूनता थाना लंबगांव टिहरी गड़वाल सरकारी अध्यापक। दोनों लोगों की नदी में डूबने की आशंखा जताई जा रही है प्रशासन द्वारा खोज और बचाव कार्य जारी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार