रैली निकालकर दिया लोगों को वन्य जीवो की सुरक्षा का संदेश

वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बड़ाहाट रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रविन्द्र पुंडीर की अगुवाई में जीआईसी गंगोरी के छात्र छात्राओं के साथ गंगोरी बाजार में रैली निकालकर लोगों को वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर सन्देश दिया।


 छात्र छात्राओं ने नारों और स्लोगनों के माध्यम से लोगों को वन्य जीव सुरक्षा का संदेश दिया है। रैली के पश्चात वन विभाग के द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर डोकोमेंट्री फ़िल्म दिखाकर वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर प्रेरित किया। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी श्री पुंडीर ने कहा कि वन्य जीव हमारे परिस्थिति क तंत्र का संतुलन बनाये हुए है इसलिए मानव के लिए वन्य जीवों का सरक्षण जरूरी है।

रैली में जीआईसी गंगोरी के शिक्षकों के अलावा वन विभाग से प्रमोद रोटेलाव स्कूली छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार